टी.एन. मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सेवा
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जनपद में निजी क्षेत्र में बेहतर, अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुलक्ष्मी टावर में टी.एन. मेमोरियल हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महादेवा विधायक दूधराम उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि महेश शुक्ला ने कहा किें बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समाज की सबसे बड़ी जरूरत हैं। टी.एन. मैमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना से बस्ती सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं अपने ही जिले में उपलब्ध होंगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इस सराहनीय प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि निश्चित रूप से यहां मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि विधायक दूधराम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में बेहतर इलाज की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती रही है। टी.एन. मेमोरियल हॉस्पिटल के खुलने से आमजन को समय पर उचित इलाज मिलेगा और उन्हें बाहर के बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए भी सहारा बनेगा।
अस्पताल के संस्थापक नरेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि टी.एन. मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना समाजसेवा की भावना से की गई है। हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोगों को किफायती, भरोसेमंद और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आधुनिक मशीनें, अनुभवी चिकित्सक और मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
हास्पिटल के निदेशक डा. गया प्रसाद शुक्ल (एमडी, डीएम गैस्ट्रो) एवं डा. सोनल शुक्ला (एमबीबीएस, फिजीशियन) ने संयुक्त रूप से कहा कि बस्तीवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा मुहैया कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। बताया कि इस अस्पताल में डा. सौरभ (डीएम गैस्ट्रो), डा. के.पी. कोहली तथा डा. अरविन्द कुमार अपनी सेवाएं देंगे, जिससे मरीजों को विशेषज्ञों चिकित्सकों का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में जगदीश शुक्ल, सौरभ तिवारी, गुलाब सोनकर, रघुनाथ सिंह, आसमान सिंह, मनमोहन त्रिपाठी, पिंकू पाल, दिलीप पाण्डेय, अशोक उपाध्याय, राम भद्र शुक्ल, रवि शुक्ल एवं जगदम्बा शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।