सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में श्रद्धा एवं गौरव के साथ मनाया गया वीर बालक दिवस
वीर बालक दिवस पर प्रधानमंत्री जी का भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वंदना सभागार में सभी छात्रों को दिखाया गया
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग बस्ती में आज वीर बालक दिवस श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह जी द्वारा प्रार्थना सभा में गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्रीकृष्ण दास मिश्र, अंशुमान त्रिपाठी, आशीष सिंह, राजन श्रीवास्तव आदि ने वीर बालक दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विद्यालय के विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, निबंध, कहानी कथन आदि विधा में प्रतिभाग करते हुए वीर बाल दिवस को उल्लासपूर्वक मनाया। कार्यक्रम में आज ही विद्यालय के भैया ओम पाण्डेय एवं दिव्यांशु द्वारा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभाग करने वाले भैया हर्ष मिश्रा, निखिल, प्रिंस एवं आराध्य आदि को भी प्रधानाचार्य द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी का आज के अवसर पर भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वंदना सभागार में सभी छात्रों को दिखाया गया, जिसमें वीर बालकों के जीवन और बलिदान से संबंधित विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर भैयाओं एवं आचार्यों द्वारा वीर बालकों के जीवन पर आधारित कविताएं एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, छात्र भैया एवं कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति, त्याग और वीरता का भाव व्याप्त रहा।