जबरन निजी जमीन से रास्ता निकलवाने का आरोप, पीड़ित ने लगाई एडीएम हरैया से न्याय की गुहार 

जबरन निजी जमीन से रास्ता निकलवाने का आरोप, पीड़ित ने लगाई एडीएम हरैया से न्याय की गुहार

रिपोर्टर राकेश गिरी

बस्ती : हरैया तहसील क्षेत्र के करीगहना निवासी संतराम ने एसडीएम हरैया को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित संतराम ने बताया कि उनके गांव के कुछ लोग जबरन उनके निजी जमीन से जबरन रास्ता निकालना चाह रहे हैं, जबकि पीड़ित का वह भूमिधरी जमीन है। पीड़ित ने बताया कि उसने न्यायालय में धारा 24 का बाद भी दाखिल कर रखा है। पीड़ित ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर थाना प्रभारी परशुरामपुर को जांच करने का निर्देश दिया गया है।