*ग्रामीण परिवेश से निकलकर सौरभ दुबे ने पाई सफलता*
रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े सौरभ दुबे ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्नर उड़ीसा में नियमित आधार इंजिनियर पद पर सफलता अर्जित किया। सौरभ की इस उपलब्धि से परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
सौरभ दुबे पट्टी तहसील के सारडीह गांव के निवासी हैं। उनके पिता रविन्द्र दुबे कस्बा चांदा में मोटर पार्ट के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं, जबकि माता श्रीमती कुसुम दुबे शिक्षा मित्र के रूप में गांव में कार्यरत हैं। पारिवारिक संस्कार और शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल ने सौरभ की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
सौरभ को उनके मामा इंजीनियर ओंकार नाथ मिश्र का निरंतर मार्गदर्शन मिला, जिनके निर्देशन में उन्होंने लक्ष्य पर केंद्रित रहकर तैयारी की और सफलता प्राप्त की। चयन की सूचना मिलते ही घर-परिवार में उत्सव का माहौल बन गया। इस अवसर पर माता श्रीमती कुसुम दुबे ने मिठाई बांटकर खुशी साझा की।
सौरभ की सफलता को ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयाँ दी हैं।