विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने निकाली जन जागरूकता रैली
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) महिला पी जी कॉलेज बस्ती की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्ग दर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश कुमारी पांडेय के नेतृत्व में आज विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय सामान्य शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने एड्स की रोकथाम और एड्स के बारे में जनजागरुकता प्रसारित करने के उद्देश्य से रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान चलाया , जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महिला पी जी कॉलेज बस्ती तक निकाली गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ रघुवर पाण्डेय, डॉ संतोष यदुवंशी,नेहा श्रीवास्तव,मोनी पाण्डेय सहित स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।