स्व० मोहम्मद अबुल खैर साहब की पुण्यतिथि विद्यालय परिषद में मनाई गई
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) आज दिनांक 29 नवम्बर 2025 को खैर इण्टर कालेज बस्ती और बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, बस्ती एवं मदरसा खैरुल उलूम, खैर प्राइमरी मकतब आदि शिक्षण संस्थाओ के संस्थापक एवं महान समाज सेवी स्व० मोहम्मद अबुल खैर साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक मो० आलम उपाध्यक्ष , सैय्यद हुसेन अहमद, सदस्य नसीमा खातून, सदस्य ताज्जुल हुसैन, शहाब रईस खां, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद अकरम सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून एवं समस्त विद्यालय परिवार ने स्व० खैर साहब को याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर विद्यालय की अध्यापिकाओ एवं छात्राओं ने कलाम पाक की तिलावत कर खैर साहब मरहम की मंगफिरत के लिए दुआ की।