डोनाल्ड ट्रंप को लगा 1.1 अरब डॉलर का करारा झटका, बिटकॉइन क्रैश से डूबी संपत्ति

वॉशिंगटन , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर सामने आई है। दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार ट्रंप को अपनी संपत्ति में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ में सीधे 1.1 अरब डॉलर की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस वित्तीय झटके के पीछे सबसे बड़ी वजह क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मचा कोहराम और विशेष रूप से बिटकॉइन का क्रैश होना बताया जा रहा है, जिसका सीधा असर बाजार की धारणा और उनकी कंपनी के वैल्यूएशन पर पड़ा है।
फोर्ब्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति अब घटकर 6.2 अरब डॉलर रह गई है, जो इसी साल सितंबर महीने में 7.3 अरब डॉलर के उंघ स्तर पर थी। रिपोर्ट बताती है कि यह गिरावट मुख्य रूप से तब आई जब उनकी मीडिया और टेक्नोलॉजी कंपनी ‘टीएमटीजीÓ (ञ्जरूञ्जत्र) के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। यह कंपनी शेयर बाजार में डीजेटी टिकर के तहत कारोबार करती है और इसके शेयरों का गिरता ग्राफ ट्रंप की नेटवर्थ के कम होने का बड़ा कारण बना है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक, बीते शुक्रवार को बिटकॉइन समेत अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में आई भारी गिरावट के बीच ट्रंप की कंपनी का स्टॉक भी संभल नहीं पाया और यह 10.18 डॉलर के स्तर तक लुढ़क गया। यह इस शेयर का अब तक का सबसे निचला स्तर है। ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में है। आंकड़े गवाह हैं कि बीते एक महीने में इसमें 35 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले छह महीनों में यह शेयर 55 प्रतिशत तक टूट चुका है, जिससे ट्रंप की संपत्ति में बड़ी सेंध लगी है।
यह गिरावट इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि सितंबर 2025 तक डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ में जबरदस्त तेजी देखी जा रही थी। पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति में 3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था, जिसके दम पर वे फोर्ब्स की अमेरिका के 400 सबसे अमीर लोगों की सूची में शान से 201वें स्थान पर पहुंच गए थे। उस समय उनकी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन क्रिप्टो मार्केट की हालिया उथल-पुथल और कंपनी के शेयरों के औंधे मुंह गिरने से अब परिदृश्य बदल गया है और उन्हें 1.1 अरब डॉलर का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।