श्रीराम मंदिर धर्म ध्वजारोहण समारोह में सम्मिलित होने जा रहे आमंत्रित बंधुओ पर विधायक धर्मराज निषाद ने किया पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
अम्बेडकर नगर।श्रीधाम अयोध्या में मंगलवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी (श्री सीताराम विवाह पंचमी)श्री राममंदिर पर धर्म ध्वजारोहण समारोह में साक्षी बनने जा रहे जिले से जा रहे ट्रैवलर बस में बैठे आमंत्रित बंधुओ का विधायक धर्मराज निषाद के नेतृत्व में पुष्प वर्षा उनका स्वागत किया गया विहिप जिला प्रमुख प्रदीप पांडेय द्वारा समारोह में सम्मिलित होने के लिए विधायक धर्मराज निषाद को उनका आमंत्रण सौंपा गया उक्त अवसर पर बजरंग दल संयोजक आलोक चौरसिया, जिला मंत्री विहिप विकास मौर्य,वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल देव तिवारी, विवेक पांडेय,दिनेश मौर्य, बजरंगबली चौबे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।