रामनगरी भव्यता और दिव्यता से सराबोर

अयोध्या। रामनगरी आज भव्यता और दिव्यता से सराबोर रही। पूरे शहर को 100 कुंतल से अधिक फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। राम मंदिर की दीवारों से लेकर प्रमुख मार्गों और चौराहों तक, हर जगह भव्य फूल-मालाओं और लाइटों का अलौकिक दृश्य देखने को मिल रहा है। “जय श्री राम” और ध्वज स्थापना की शुभकामनाओं वाले बैनर-पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के स्वागत में भी विशेष बैनर जगह-जगह लगाए गए हैं।

मंदिर परिसर में भव्य व्यवस्थाएँ

राम मंदिर परिसर में लगभग 8000 कुर्सियाँ लगाई गई हैं, जिनमें वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य श्रेणी की सीटों को अलग-अलग बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित किया गया है। सभी मेहमानों के लिए कोडिंग सिस्टम लागू किया गया है, जिससे यह तय है कि किस अतिथि को किस स्थान पर बैठाया जाएगा। टेंट और लाइटिंग की सभी व्यवस्थाएँ अयोध्या के कमल टेंट हाउस द्वारा की गई हैं।

सेवा का सौभाग्य—कमल सेन

कमल टेंट हाउस के मालिक कमल सेन ने बताया कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा, भूमि पूजन से लेकर अब तक रामलला के सभी प्रमुख आयोजनों में सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा—
“मैं अपने आपको अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि प्रभु श्रीराम से जुड़े इतने विशाल अनुष्ठानों में सेवा करने का अवसर मिला। पिछले 50 वर्षों की मेरी टेंट सेवा में यह मेरे लिए सबसे विशेष और पावन क्षण है। रामनगरी का निरंतर विकास आने वाले समय में सभी भक्तों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।”

ट्रस्ट की ओर से कमल सेन और उनकी टीम पर पूरा भरोसा जताया गया है। टेंट सिटी, मीडिया सेंटर सहित सभी प्रमुख स्थानों पर उनकी टीम ने साफ-सुथरी और व्यवस्थित तैयारी की है। आगंतुकों, वीआईपी मेहमानों और स्टाफ द्वारा भी उनकी व्यवस्थाओं की खूब सराहना हो रही है।

अयोध्या इन दिनों दुल्हन-सी सजी हुई है और ध्वज-स्थापना के इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरी रामनगरी में उत्साह, श्रद्धा और भव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।