बस्ती 7 अगस्त बस्ती जनपद के थाना नगर पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त विशाल उर्फअमेरिका पुत्र लालजी निवासी नगर खास को गिरफ्तार कर लिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद मय पुलिस की टीम सहित वांछित अभियुक्त को आज करहली तिराहा थाना नगर जनपद बस्ती से करीब 12:30 गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पाक्सो ऐकट लगाया गया है।