रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – ज़िलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में ज़िला दिव्यांग समिति, ज़िला प्रबंधन समिति, यू0डी0आई0डी0 अनुश्रवण समिति, लोकल लेवल समिति एवं राज्य/राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
ज़िला दिव्यांग समिति में जिला दिव्यांगजन सशक्तिरण अधिकारी प्रियंका यादव ज़िलाधिकारी महोदय को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी होने में आने वाली कठिनाइयों से अवगत करवाया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधीकारी को निर्देशित किया गया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु चिकित्सा बोर्ड एक नियत स्थान पर बिठाया जाए ताकि दिव्यांगजन को कोई समस्या नहीं हो इसके अतिरिक्त दिव्यांग हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाये। मूक बधिर दिव्यांगों हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु बस्ती एवं गोरखपुर ज़िला चिकित्सालय से संपर्क कर प्रमाण पत्र जारी करवाये जायें। ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बजट हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। लोकल लेवल कमेटी के द्वारा पात्र मानसिक मन्दित दिव्यांगों के लीगल गार्डियनशिप दिये जाने हेतु अनुमति दी गई। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आये आवेदन को निदेशालय प्रेषित करने की अनुमति ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा दी गई। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनो की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला समजा कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहें।