किसान पाठशाला का आयोजन 25 अगस्त तक

———
बस्ती 07 अगस्त 2023 सू.वि., ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल‘‘ (किसान पाठशाला) का आयोजन 25 अगस्त तक अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक जनपद के विकास खण्डों में चिहिन्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन/सचिवालय अथवा प्राथमिक विद्यालय में किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि जिसमें किसानांे को प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में श्री अन्न (मिलेट्स) के महत्व, पोषकता/उपयोगिता, वर्गीकरण तथा प्रसंस्करण के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
उन्होने बताया कि द्वितीय सत्र में खरीफ फसलोत्पादन हेतु खरीफ मंे प्राकृतिक खेती, जिसमंे प्राकृतिक खेती के अवयव, प्राकृति खेती के सिद्धान्त एवं धान की सीधी बुवाई (डी0एस0आर0) और दलहन/तिलहन एवं सब्जी उत्पादन के सम्बन्ध मंे किसान भाईयों को जानकारी दी जायेगी। द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, जिसमें कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनायें एवं अनुमन्य सुविधाएं तथा सम्वर्गीय विभागों यथा-उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, रेषम एवं मण्डी परिषद की महत्पूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी।
उन्होने बताया कि द्वितीय सत्र में विविध विषय के अन्तर्गत पराली प्रबन्धन एवं कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। किसान भाईयों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी किसान पाठशाला में प्रतिभाग कर कृषि से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *