बस्ती।7 अगस्त सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी बस्ती के नव नियुक्त जिला चेयरमैन अशफाक आलम कुरैशी का पार्टी जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ अल्पंसख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. वाहिद अली सिद्दीकी के साथ ही अनेक नेताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इसी कड़ी में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण के साथ 13 अगस्त तक चलने वाले ‘जय जवाहर- जय भीम’ सम्पर्क अभियान की शुरूआत की गई।
अल्पंसख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि चेयरमैन अशफाक आलम कुरैशी पार्टी के नीति, कार्यक्रमों को आगे बढाये और अपने कार्यकारिणी का विस्तार कर ले। कहा कि नफरत की राजनीति का दिन खत्म होने वाला है। पार्टी ‘जय जवाहर- जय भीम’ सम्पर्क अभियान को गांव- गांव तक ले जायेगी। चेयरमैन अशफाक आलम कुरैशी ने कहा कि कार्यकारिणी गठन के साथ ही ब्लाक स्तर पर विस्तार किया जायेगा।
नव नियुक्त जिला चेयरमैन अशफाक आलम कुरैशी का स्वागत करने वालों में प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वृजेश आर्य, शमशाद आलम, शौकत अली, मो. रफीक खां, अलीम अख्तर, मो. अशरफ अली, गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, अतीउल्ला सिद्दीकी, मेराज अहमद, महबूब हसन, गुड्डू सोनकर, गंगा मिश्रा, नफीस अहमद, छेदीलाल चौधरी, शेर मोहम्मद, सलाहुद्दीन, मकसूद अहमद, प्रमोद द्विवेदी, साधू शरन पाण्डेय, जगदीश शर्मा आदि शामिल रहे।