अयोध्या: महंत सिया शरण जी महाराज के साकेतवास उपरांत हनुमत निवास में वृहद भंडारा संपादित

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। सिद्ध पीठ श्री हनुमत निवास के पूर्वाचार्य स्वामी श्री सिया शरण जी महाराज के साकेतवास उपरांत हनुमत निवास में वर्तमान यशस्वी पीठाधीश्वर श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज की अध्यक्षता एवं पावन सानिध्य में संत, महंतों, धर्माचार्यों, भक्तों, अतिथियों का वृहद भंडारा संपादित हुआ।
हज़ारों की संख्या में संत, महंत, भक्त और अतिथि इस अवसर पर शामिल हुए और सभी ने अमृतमयी भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस पुनीत अवसर पर अयोध्या के अनेक प्रतिष्ठित संत और धर्माचार्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से दशरथ महल पीठाधीश्वर विंदु गद्दाचार्य स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज छोटी छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी महाराज कोसलेश सदन पीठाधीश्वर जगद गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवा चार्य विद्या भास्कर महाराज रंग महल पीठाधीश्वर स्वामी श्री राम शरण दास महाराज रसिका चार्य स्वामी जनमेजय शरण महाराज उदासीन ऋषि आश्रम के पीठाधीश्वर डॉ भरत दास महाराज लक्ष्मण किला पीठाधीश्वर स्वामी मैथिली रमण शरण जी महाराज बावन मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी श्री वैदेही वल्लभ शरण जी महाराज इनके अतिरिक्त, राम वल्लभा कुंज के प्रमुख राजकुमार दास महाराज, पत्थर मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर स्वामी मनीष दास महाराज, डांडिया मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी गिरीश दास महाराज, हनुमान गढ़ी के श्री महंत गौरी शंकर दास महाराज, खाक चौक के महंत बृज मोहन दास जी महाराज तथा जगद गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य महाराज सहित बड़ी संख्या में संत, महंत, भक्त और अतिथि शामिल हुए।
सम्मान और विदाई कार्यक्रम में महापौर महंत श्री गिरीश पति त्रिपाठी , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय शुक्ल , पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय , पूर्व पार्षद आलोक मिश्र , और भाजपा नेता परमानंद मिश्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। हनुमत निवास पीठाधीश्वर स्वामी मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज द्वारा सभी समागत संत, महंतों और अतिथियों को अंग वस्त्र और दक्षिणा भेंट कर विदाई प्रदान की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।