बहराइच । जिला कृषि अधिकारी बहराइच की प्रवर्तन टीम द्वारा रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत 15 बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान मकसूद बीज भंडार, अजमत बीज भंडार, ठाकुर कृषि सेवा केंद्र, न्यू खुशहाली कृषि सेवा केंद्र सहित 15 दुकानों पर की गई छापेमारी के दौरान 12 संदिग्ध नमूने ग्रहण करके प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि मकसूद बीज भंडार रिसिया के अभिलेख अपूर्ण होने एवं कृषको को कैश मेमो रशीद दिए जाने में अनियमितता बरतने पर सम्बन्धित को कारण बताओं नोटिस भी जारी की गई है। नोटिस का संतोष जनक जवाब न मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोरतम कार्रवाही की जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के सभी बीज विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि सभी बीज विक्रेता बीज बिक्री के समय सभी कृषकों को कैश मेमो रशीद अवश्य दें एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज की ही बिक्री करें। डॉ. यादव ने कृषकों को सुझाव दिया है कि बीज खरीदते समय दुकानदार से कैश मेमो रशीद अवश्य लें, जिससे यदि बीच की गुणवत्ता में किसी पर भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित बीच कंपनी एवं विक्रेता पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः