बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय उभाई विकास क्षेत्र हर्रैया के स्काउट गाइड नेशनल स्तर पर स्काउट गाइड जम्बुरी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के साथ साथ जिले का नाम करेगी रोशन यह जानकारी देते हुए प्रधानाध्यपक विद्यासागर वर्मा ने बताया कि इसके लिये स्काउट गाइड की टीम अभ्यास कर रही है, उल्लेखनीय है कि भारत स्काउट और गाइड का नेशनल जम्बूरी उत्तर प्रदेश कार्यक्रम लखनऊ में 20 नवम्बर से 29 नवम्बर की अवधि में होना है, कहा कि बच्चों की प्रतिभागिता के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह द्वारा आज विद्यालय में आकर प्रतिभागियों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि नेशनल जम्बुरी कार्यक्रम बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है, बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, समापन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा किया जायेगा, मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, इस अवसर पर विद्यासागर वर्मा, देवेंद्र कुमार शुक्ल, प्रमोद कुमार तिवारी, प्रवीण कुमार मिश्र, मेराज अहमद, स्काउट मास्टर उत्तम वर्मा, विमलेंद्र वर्मा, गाइड कैप्टन सुमन तिवारी, प्रदीप शुक्ल, मधुलिका द्विवेदी, गाइड शालू, गाइड नन्दिनी, आयुषी, मधु, अनु वर्मा, ओम्, शिवानी, खुशबू, शालिनी, अनन्या पाण्डेय, अन्नया, खुशी, स्काउट सुदिष्ट उपाध्याय, स्काउट आयुष वर्मा आदि की सहभागिता रही।