बेहद संजीदाऔर पुलिस की वर्दी को जीवंत करने वाले कलाकार इफ्तेखार हुसैन,,,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 4 नवम्बर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
आप यकीन मानें कि हिंदी सिनेमा को अमर करने वाले कलाकारों में मोती लाल, सोहराब मोदी, बलराज साहनी, पृथ्वी राजकपूर , दिलीप कुमार और राज कुमार का नाम अगर सर ए फेहरिस्त आता है तो उसी दौर के हमें एक ऐसे अभिनेता को भी नहीं भूलना चाहिए जिन्हें हम और आप इफ्तेखार हुसैन के नाम से जानते और पहचानते हैं।
इफ्तेखार हुसैन का ज़िक्र करते ही एक ऐसे अभिनेता का अक्स दिमाग में उभरता है जिसके बारे में जितना भी लिखा जाए कम है।
तकरीबन 5 दशक तक हिंदी सिनेमा के रुपहले परदे पर एक ऐसा अभिनेता हमारे सामने रहा। जिसको हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने सिर्फ वर्दी की शक्ल में ही देखा। कभी आई जी, कभी डी आई जी या सीनियर इंस्पेक्टर के रोल को निभाते निभाते जवानी से बुढ़ापे तक पहुंच गए लेकिन उनकी यह इमेज कभी खत्म नहीं हुई।
इसके साथ अगर कभी एक दो रोल उन्होंने कुछ हटकर भी निभाए तो वो रोल भी उनके लिए वरदान साबित हो गए। मिसाल के तौर पर कभी वोह अगर जमींदार या भोजपुरी फिल्मों में पिता का भी रोल निभाए तो वोह फिल्म भी सुपर डुपर साबित हुई।
अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार में एक गैंगस्टर बॉस की जो भूमिका इफ्तेखार हुसैन साहब ने निभाई उसे कैसे भूला जा सकता है। या अमिताभ बच्चन की ही फिल्म डॉन में निभाया गया उनका किरदार कैसे भूला जा सकता है। इस महान कलाकार इफ्तेखार हुसैन साहब को हिंदी सिनेमा भले ही भूल जाए लेकिन हिन्दुस्तानी सिनेमा के दर्शक इस महान कलाकार इफ्तेखार हुसैन साहब को कभी नहीं भूल सकता। यही उनकी सबसे बड़ी कामयाबी है।