छ्त की कुण्डी से लटकता मिला युवती का शव

 

बस्ती 6 अगस्त जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक युवती का शव घर के छ्त की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है। युवती के पिता की सूचना पर पहुँचें सीओं आलोक प्रसाद, फारेंसिक टीम व थानाध्यक्ष महेश सिंह मय फोर्स ने शव का पंचनामा कराकर पीएम को भेंज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गाँव निवासिनी 18 वर्षिया अंजलि सोनी पुत्री गुलाबचन्द सोनी का शव घर के छ्त की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटका पड़ा था। रविवार की दोपहर में माँ मीरा देवी जब बकरी चराकर जब घर पहुँची तो दरवाजा खोला तो देखी कि बेटी का शव छ्त की कुंड़ी से लटक रहा है और देखते ही ज़ोर ,जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर भारी संख्या ग्रामीण भी पहुँच गये। सूचना पर पहुँचे पिता गुलाबचन्द सोनी व भाई छठठीलल ने शव को छ्त के कुंडी से उतारकर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर सीओ सिटी आलोक प्रसाद व थानाध्यक्ष महेश सिंह मय फोर्स पहुँकर घटना का सघनता से पूंछताछ कर जरुरी साक्ष्य एकत्रित किया । पिता गुलाबचन्द ने पुलिस को बताया कि घर पर कोई नहीं था। मैं चमनगज चौराहे पर सायकिल पंचर की दुकान पर गया था तथा बेटा छ्ठठीलाल घड़ी मरम्मत की दुकान करता है। पत्नी मीरा देवी बकरी चराने गई थी। घर पर सिर्फ बेटी अंजलि थी। सुचना पर हम बाप बेटा चमनगंज से घर पहुँचें। सुबह हम लोग खाना खाकर अपने काम पर चले गये। इसने इस तरह की घटना को अंजाम क्यूं दिया जिसकी जानकारी हम लोगों को नहीं हैं। मृतका अंजली चार बहन व दो भाई में सबसे छोटी थी |पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *