संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय प्रतापगढ़:-बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के हिंदू नगर में स्थित बाबा भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर बिहारेश्वरनाथ धाम में नागपंचमी के दूसरे दिन होने वाले जलाभिषेक को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत हर-हर महादेव व जय श्री राम के नारों से हुई। बैठक के दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने जलाभिषेक में शामिल होने वाले दर्जनों गांवों के प्रतिनिधियों की बातों को सुना और सभी से आग्रह किया कि वह अपने कमेटी के पदाधिकारियों से डीजे,झांकी व अन्य कलाओं जिसको वह प्रदर्शित करने के लिए बुक किये हों वह जलाभिषेक कमेटी के समक्ष पेश करें ताकि जलाभिषेक यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
कमेटी ने कहा कि यह सूचना बिहार बाजार के व्यापार मंडल बिहार की कमेटी को उपलब्ध कराएं। बैठक व्यापार मंडल बिहार मीडिया प्रभारी रजत केशरी के आवास पर हुई।
बैठक के दौरान राजू केशरवानी,राजेश केशरवानी,आशीष,प्रकाश,हर्ष,कमलेश,अर्जुन,रामदीन,अखिलेश, अंकित,रवि,अनुज सिंह,अतीश, शैलेन्द्र सहित अधिक संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।