बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) दीपों के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर लिटिल फ्लावर्स स्कूल में एक भव्य एवं उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रबंधक श्रीसुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने दीपावली के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को जीवन में ज्ञान के दीप जलाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह जी ने इस अवसर पर बच्चों को अच्छाई, सत्य और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया और गणेश जी तथा लक्ष्मी मां के पूजन का महत्व समझाया।
मुख्य आकर्षण – रामायण झाँकी:
विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत रामायण की झाँकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें निम्नलिखित भूमिकाएँ निभाई गईं:
· श्री राम जी – मुस्कान
· लक्ष्मण जी – शिवांगी
· सीता जी – अंशिका
· सूर्पनखा – सुहानी
· रावण – सोनी
· गणेश जी – शशि गुप्ता
· लक्ष्मी जी – कोमल
विशेष प्रस्तुतियाँ:
शिवाली, सौम्या, अंजलि गुप्ता, प्रगति, आयुषी एवं अदिति द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं।
संचालन:
पूजा जायसवाल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
सहयोगी टीम:
इस कार्यक्रम की सफलता में मधु, श्रद्धा, शशि, आकांक्षा, अनीता ,रुचि आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों एवं दर्शकों का हार्दिक आभार।