सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में दीपावली पर्व के अवसर पर आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में दीपावली पर्व के अवसर पर “रंगोली, दिया एवम् कैंडल” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 8वीं तक के चारो हाउस क्रमशः रेड, ग्रीन, ब्लू तथा येलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 

प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण

– क्लास 5 से क्लास 8 तक के नौनिहालों ने अपनी रंगोली के माध्यम से नारी सशक्तिकरण शीर्ष महत्ता को परिभाषित किया।

– क्लास 4 से क्लास 6 के नौनिहालों ने दिया प्रतियोगिता के सामाजिक बुराइयों तथा कैंडल परित्योगिता में 7वीं और 8वीं के बच्चों ने पर्यावरण एवम् नारी सशक्तिकरण पर समाज को नया संदेश देने का प्रयास किया।

– लंका फतह के बाद अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की निकाली झांकी की मंगल आरती और जयघोष के नारे से समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा।

 

संस्थान के चेयरमैन और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का संबोधन

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि दीपावली का पर्व प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में ज्ञान लौ प्रज्ज्वलित करने के लिए मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि पर्व हमे एक दूसरे से आपसी सौहार्द कायम रखने की सीख देते हैं।

 

एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेम और प्रकाश के युगुलबंदी का ऐतिहासिक पर्व है दीपावली। खुशहाली और सौहार्द का संदेश देने वाला यह पर्व हमारे जीवन में भी खुशियों का उजाला भर देता है।

 

उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे, बलराम उपाध्याय, आशुतोष पांडेय, राकेश चौधरी, अष्टभुजा त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी, आरती चौधरी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही तमाम लोग मौजूद रहे।

 

धनतेरस के अवसर पर सूर्या के चेयरमैन का उपहार वितरण

धनतेरस के अवसर पर सूर्या के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों में दीपावली का उपहार और मिठाइयां वितरित करके सभी को दीपावली की बधाई दिया।