– #MissionShakti5 के तहत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से जनपद स्तर पर “Run For Empowerment” का आयोजन किया गया।
– अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी महसी, पुलिस उपाधीक्षक सहित स्कूल के शिक्षकगण, छात्राएं व अभिभावक रहे उपस्थित
– “Run For Empowerment” में जनपद की महिला आरक्षी, पुलिस मॉडर्न स्कूल की छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर किया गया प्रतिभाग।
– महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण का सशक्त संदेश।
जनपद बहराइच में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु आज दिनांक 16.10.2025 को पुलिस लाइन बहराइच में “Run For Empowerment” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय विधान परिषद सदस्य (MLC) प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा की गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी महोदय नगर श्री पहुप सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी श्री डी.के. श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक श्री नारायण दत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह, अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के साथ साथ पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्राचार्या श्रीमती निशा सिंह, शिक्षकगण, अभिभावकगण, महिला आरक्षीगण एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षा और सम्मान के महत्व को जनसामान्य तक पहुंचाना था । मैराथन में पुलिस विभाग में नियुक्त महिला आरक्षियों एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । दौड़ में महिला पुलिस कर्मियों और बालिकाओं के लिए अलग-अलग वर्ग निर्धारित किए गए थे । जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान महिला सुरक्षा एवं कल्याण से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने हेतु पंपलेट वितरित किए गए । इन पंपलेट्स के माध्यम से छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को 1090 (वीमेन पावर हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (वन स्टॉप सेंटर), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 102/108 (स्वास्थ्य एवं एम्बुलेंस सेवा) सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु:
– महिला सशक्तिकरण: बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ
– सुरक्षा व सम्मान: बालिकाओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन व योजनाओं की जानकारी
– जागरूकता अभियान: छात्राओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना
मीडिया सेल, बहराइच