अतीक गैंग के फाइनेंसर बिल्डर का बहनोई गिरफ्तार 50 लाख रंगदारी मांगने का था मामला

प्रयागराज 6अगस्त। माफिया अतीक अहमद के गैंग को वित्तीय मदद पहुंचाने वाले खालिद जफर के बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप है। जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। शनिवार को इसे एसओजी की टीम ने धर दबोचा।
पुलिस माफिया अतीक अहमद के गैंग से जुड़े लोगों पर चुन-चुन कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कौन लोग हैं जो अब भी माफिया अतीक के गैंग से जुड़े हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके दहशत पैदा कर रहे हैं। खालिद जफर बिल्डर है और माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी है। आरोप है कि खालिद ही अतीक गैंग के लोगों की वित्तीय मदद करता है।
खालिद जफर के बहनोई इरफान हसन पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस काफी दिनों से उसकी खोजबीन कर रही थी। यह मुकदमा खालिद जफर के साथ ही इरफान और उसके भाई पर दर्ज हुआ था। धमकी और रंगदारी सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। एसओजी ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *