रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ पुलिस ने बाघराय थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय और क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली। थाना बाघराय पुलिस टीम ने औतारपुर गांव में दबिश दी, जहां से अफसर पुत्र स्व. मुख्तार और मो. वकील उर्फ सोनू पुत्र मकबूल को गिरफ्तार किया गया। दोनों औतारपुर, थाना बाघराय, प्रतापगढ़ के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलोग्राम कोयला पाउडर, 20 किलोग्राम पटाखा सुतली, 200 पैकेट सिंघाड़ा पटाखा, 2.5 किलोग्राम पोटास, 80 किलोग्राम पटाखा कागज, 1 किलोग्राम एल्युमिनियम छिलन, 7 किलोग्राम सोरा और 150 पीस चकरी पटाखा सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इस संबंध में थाना बाघराय में बीएनएस की धारा 125 और 5/9(ख)(1)(क) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मो. वकील उर्फ सोनू का आपराधिक इतिहास भी है, जिसके खिलाफ थाना बाघराय में पहले से एक मामला दर्ज है।