अयोध्या काशी की पावन नगरी में आज अयोध्या से पधारे समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी ने सेवा, श्रद्धा और सामाजिक समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। सुबह उन्होंने स्थानीय वृद्ध आश्रम का दौरा कर वरिष्ठ नागरिकों से आत्मीय संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा, “वृद्धजन हमारे समाज की नींव हैं, उनका सम्मान और सहयोग करना हम सभी का कर्तव्य है।” इसके उपरांत चतुर्वेदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर समाज कल्याण की कामना की। संध्या बेला में उन्होंने गंगा आरती में सम्मिलित होकर देश और समाज की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर चतुर्वेदी ने कहा कि “जिस प्रकार काशी की गंगा आरती विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है, उसी प्रकार अयोध्या में भी सरयू आरती को उसी भव्यता और सांस्कृतिक गौरव के साथ विकसित करने का हमारा संकल्प है।” कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष यादव, चंदन रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रमुख कंसल्टेंट रोहित मिश्रा और प्रखर उपस्थित रहे। सभी ने सुशील चतुर्वेदी के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। चतुर्वेदी ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक सहयोग और संवेदना पहुँचाना ही उनके जीवन का वास्तविक उद्देश्य है।