अम्बेडकर नगर ।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम (09 एवं 10 अक्टूबर 2025) का दूसरा दिवस आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस (09 अक्टूबर) को रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बी. एससी. नर्सिंग कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
आज दूसरे दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के प्रसिद्ध डॉक्टर एवं पूर्व निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार तथा अलीगढ़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. फिरदौस जहा ँ ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
दोनों वक्ताओं ने अपने व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य के गहन पहलुओं, तनाव प्रबंधन, तथा मनोवैज्ञानिक संतुलन के महत्व पर जानकारी प्रदान की। उपस्थित जनसमूह ने व्याख्यान को अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक बताया।
इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मुकेश कुमार यादव, मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. सुधांशु चंदेल, डॉ. पारुल यादव, डॉ. उमेश वर्मा (वाइस प्रिंसिपल), डॉ. मनोज गुप्ता (हेड, ब्लड बैंक एवं माइक्रोबायोलॉजी), डॉ. मुकुल सक्सेना (टी.बी. एवं चेस्ट विभागाध्यक्ष), डॉ. विवेक श्रीवास्तव (ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष), डॉ. संदीप शर्मा (हेड, एनाटॉमी) तथा डॉ. अनिल सिंह यादव, माइक्रोबायोलॉजी विभाग सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, तनाव एवं अवसाद के कारणों को समझना, तथा समाज मे सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
यह आयोजन मनोचिकित्सा विभाग, राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।