बस्ती: भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को हर सुविधा पहुंचाने के लिए संकल्पित है । इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के दरों में कटौती करके समाज के अंतिम व्यक्ति की जेब पर बोझ कम किया है । 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमारी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान चला कर एक मजबूत पहल शुरू की है । वन नेशन वन टैक्स की जो सार्थक पहल प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की है उसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे । समाज के हर व्यक्ति को लाभ मिलने के साथ-साथ यह विकसित राष्ट्र का निर्माण भी कर रहा है । यह बातें विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने कप्तानगंज ब्लाक सभागार में आयोजित घाटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार ,और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा । वार्तालाप के आकर्षक अंदाज में लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जन्म लेने के बाद आदमी की मृत्यु होना निश्चित है उसी तरह से जो भी व्यक्ति इस पृथ्वी पर आ जाता है वह करदाता अनिवार्य रूप से होता है । अब यह सरकार की कुशलता है कि किस व्यक्ति से किस तरह का कर ले ले । इसी कर से ही देश चलता है । भारत सरकार के जीएसटी वन का परिणाम रहा की हमने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का प्रयास किया तो ऐसे हाईवे बनाए जो विदेशों में भी संभव नहीं है । देश के हर घर में बिजली, पानी, शौचालय के साथ-साथ सबको अनाज देने का प्रयास हमारी सरकार ने इसी के बल पर किया । अब आम आदमी को लाभ देने का समय है । जो जीएसटी 2 से शुरू हो गया है । हमारा देश जिस तेजी से तकनीकी के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है । इसमें कोई संदेह नहीं की 2047 तक हम विकसित राष्ट्र बन जाएंगे और तब आज जो सुविधा बहुत एडवांस की श्रेणी में आती है वह भी बहुत पिछड़ी हुई दिखाई पड़ेगी क्योंकि देश तकनीक में बहुत आगे पहुंच चुका होगा । पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि सरकार का यह कार्यक्रम आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी लाभदायक सिद्ध हो रहा है । जैसे-जैसे समय बीतेगा इसका परिणाम लोगों को और दिखाई पड़ेगा । स्थिति यह है कि जीएसटी घटने से एक सामान्य परिवार का सालाना बचत 2 लाख तक हो सकता है । यह सब काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है । अन्य सरकारे तो जातिपात की बात करके विकास को अनदेखा कर देती हैं । कार्यक्रम को इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र, मंडल अध्यक्ष गौरव मणि त्रिपाठी, आदि ने संबोधित किया । जहां पर विनय यादव ,राधेश्याम कमलापुरी ,सुखराम गौड़, लवकुश शुक्ल, सर्व देव दुबे ,ओम प्रकाश ओझा , रामवृक्ष निषाद, साहब दिन निषाद, राम बुझारत चौधरी ,चंद्रमणि पाठक ,संतोष पाठक ,शत्रुघ्न मिश्र, राम प्रसाद यादव, पुष्पा गौतम ,अजय सिंह आदि उपस्थित रहे । प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद की कार्यक्रम में अनुपस्थिती लोगों में चर्चा का विषय बनी रही । कार्यक्रम का संचालन मनोज ओझा ने किया ।