बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम की बैठक नगर पालिका बस्ती के सभागार और सदर ब्लाक में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन, पर्यावरण विशेषज्ञ, ग्राम प्रधान, सचिव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पतंजलि, भारत स्वाभिमान, आर्य समाज,
गायत्री परिवार, विश्व हिन्दू परिषद, व्यापार मंडल, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते संकट से निपटना है।
बैठक के प्रारम्भ में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने पर्यावरण के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि हरिशंकरी पौधे विशेष रूप से ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह पौधे अधिक कार्बन अवशोषित करते हैं, जिससे वायुमंडलीय तापमान में कमी आ सकती है। राकेश श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुख सदर ने कहा कि हरिशंकरी पौधे न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि ये स्थानीय जलवायु के लिए भी अनुकूल साबित होते हैं। बीडीओ शिवमणि ने बताया अगले 17 सितंबर को हरिशंकरी पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अभियान के तहत, विद्यालयों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर श्रीकृष्ण चौधरी राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख लोक भारती ने कहा कि हरिशंकरी पौधों के अलावा, अन्य पेड़-पौधों का भी रोपण किया जाएगा, जो स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि लोग खुद से भी इस दिशा में कदम उठाएं।इसके साथ ही, नागरिकों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि पौधों की देखभाल और संरक्षण के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया जाएगा, ताकि इस अभियान का दीर्घकालिक लाभ मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजय चौधरी जिला संयोजक लोक भारती बस्ती ने सबसे शत प्रतिशत वृक्षारोपण के लिए सहयोग की अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से कर्नल के सी मिश्र, नंदीश्वर दत्त ओझा, नवल किशोर, डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पाण्डेय, आनंद राजपाल, सूर्य, संतराम, गर्वित मद्धेशिया, सभासद जगदीप श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ला, रमेश गुप्ता शोभित सोनकर, सुभाष श्रीवास्तव, रविन्द्र पासवान, इदरीश अहमद विक्की यादव, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।