कुदरहा, बस्ती। कुदरहा ब्लाक के विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के भटौतिया पुरवा व परेवा के कटनिया पुरवा के ट्रांसफार्मर जलने से 80 घरों में बिजली आपूर्ति ठप होने अंधेरा छाया है। जिससे भीषण उमस भरी गर्मी में विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं।
सिकंदरपुर गांव के राममिलन, जयराम, हरिवंश, राधेश्याम, राकेश व परेवा के कटनिया पुरवा के राजबहादुर, हरिश्चंद्र, रामवृक्ष, अजय क़ुमार, बसंत, रामफेर, शिवनाथ ने बताया कि एक सप्ताह से टांसफार्मर जला है। जिसकी शिकाय 1912 व विद्युत उपकेंद्र पर किया, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नया नही लग पाया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विद्युत केंद्र पर प्रधान ने भी कई बार जेई साहब स्3 बात किये लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिम्मेदार नहीं मिला। एसएसओ पप्पू मिले और उन्होंने बताया कि इसके बारे मे हम लोग कुछ नही कर सकते। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से शीघ्र ट्रांटफार्मर बदलवा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
इस संबंध में अवर अभियंता गिरीश सिंह ने बताया कि नया ट्रांफार्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है । शीघ्र बदला जायगा।
जब
Post Views: 212