शिक्षक दिवस पर सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम

शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ सभी शिक्षकों को फूल माला पहनाते हुए लिया आशीर्वाद

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को सम्मानित करने के लिए अपने क्लासरूम को दुल्हन की तरह सजा रखा था। क्लासरूम में पहुंचते ही विद्यालय के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ छात्र-छात्राओं ने अपने सभी गुरुजनों को फूल माला पहनाते हुए सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया।

 

*छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा*

 

छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने क्लासरूम को बेहतर ढंग से सजाया था। प्ले वे से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्लासरूम में गुब्बारे, रंगोली और केक के साथ छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों का स्वागत किया।

 

*एमडी ने दी शिक्षकों को बधाई*

 

विद्यालय के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने का काम करता है। सभी छात्र-छात्राओं को अपने शिक्षक का सम्मान करते हुए उनके द्वारा ली गई शिक्षा ग्रहण कर आगामी भविष्य में आगे बढ़ने का काम करना चाहिए।

 

*कार्यक्रम में मौजूद रहे शिक्षकगण*

 

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। सभी ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर शिक्षक दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 

*छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना उत्साह*

 

छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपना उत्साह दिखाया। उन्होंने अपने शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रमों में भाग लिया और अपने शिक्षकों को सम्मानित किया।