उपनेता राज्यसभा सांसद के यूथ सचिव युवा नेता प्रियम मिश्र का 24 वा जन्मदिन बड़े ही उत्सव के साथ मनाया गया।

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

आज सांसद राज्यसभा एवम विधायक रामपुर खास माननीय आराधना मिश्रा मोना जी के प्रबल समर्थक प्रियम मिश्र के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भभया नगर स्थित शैलजा मंडप मैरिज हाल में चेयरपर्सन प्रतिनिधि आदर्श नगर पंचायत लालगंज श्री सन्तोष द्विवेदी जी एवं प्रियम मिश्र के पिताजी श्री राम नरेश मिश्र जी,,मुख्य बतौर अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और युवा नेता प्रियम मिश्र को केक खिलाकर पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंटकर शुभाशीष प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही प्रियम मिश्र जी के चाहने वाले फोन के मैसेज के जरिए उनको बधाई दी।

इस दौरान_पूर्व प्रधान_श्री बृजेश दिवेदी जी,, प्रबंधक _श्री रमाशंकर पांडेय जी,,प्रबधक श्री सर्वेश मिश्र जी, श्री विकास पांडेय जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री छोटे लाल सरोज जी, पूर्व प्रधान विद्या शंकर मिश्र जी,श्री राजेश शुक्ल जी, श्री सुरेश शुक्ल जी, श्री राकेश तिवारी जी, श्री कान्हा जी, श्री ललित तिवारी जी, श्री विवेक मिश्र जी, श्री अनुज पांडेय जी, श्री जय कौशल जी, श्री शिव कौशल जी, श्री अनुराग मिश्र जी, श्री लालजी ओझा जी, श्री गौरीशंकर मिश्र जी, श्री पंकज मिश्र जी, श्री आस्वानी पांडेय जी, लेखपाल जनाब अकरम जी, अंकित शुक्ल जी, आदि लोग मौजूद रहे और शुभकामनाएं प्रेषित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *