संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
कुंडा प्रतापगढ़। कौशाम्बी सांसद ,संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर बुधवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर प्रयागराज संगम से वाया उंचाहार कानपुर सेंट्रल के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 14101-14102 का समय सारिणी परिवर्तित करके सुबह 7 बजे प्रयागराज संगम से कानपुर से लिए व शाम 3 बजे कानपुर से प्रयागराज संगम के लिए संचालित करवाने का अनुमोदन पत्र सौंपा। बता दे क्षेत्र के लोगों ने सांसद विनोद सोनकर से 2017 में कानपुर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलवाने की मांग की । वर्ष 2018 में सांसद के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय द्वारा कानपुर से प्रयागराज के लिए ट्रेन चला दी गई। क्षेत्रीय जनता ने ट्रेन को सुबह प्रयागराज से कानपुर के लिए संचालित करवाने की मांग की । सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर सुबह चलवाने का पत्र सौंपा। प्रयागराज जं. से लखनऊ जं. रेलवे लाइन के मध्य पड़ने वाले लालगोपालगंज व गढ़ी मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या- 14209-14210 प्रयागराज संगम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव करने का अनुमोदन पत्र समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से सौंपा। इस ट्रेन के ठहराव से आमजनों को यातायात में विशेष सुविधा होगी। उक्त जानकारी सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने दी है।