लखनऊ राजधानी लखनऊ की इन्दिरानगर पुलिस और पूर्वी जोन की क्राइम/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चेन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पीली धातु की चैन और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर ली। दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना 22 अगस्त 2025 की है, जब सियाराम विहार तकरोही निवासी योगेन्द्र पाल की पत्नी को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया और गले से चैन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना इन्दिरानगर में मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना उपनिरीक्षक ऋषभ शुक्ला को सौंपी गई, जिन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से आरोपियों तक पहुँची।मुखबिर खास की सूचना पर 29 अगस्त को इन्दिरानगर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अहान अली (25 वर्ष) पुत्र सलीम अली और साहिद अली (23 वर्ष) पुत्र लड्डू, निवासी बड़ी पकडिया ढाल, आज़ाद नगर, थाना हसनगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। दोनों अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं और पुलिस के मुताबिक राह चलती महिलाओं को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक ऋषभ शुक्ला, दुर्गेश पाण्डेय, मुकेश विश्वकर्मा, अमरनाथ चौरसिया (प्रभारी सर्विलांस टीम), हेड कांस्टेबल संदीप पाण्डेय तथा कांस्टेबल सुनील कुमार, तरनजीत सिंह, अजय, शिवानन्द खरवार और प्रदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।