बस्ती 03 अगस्त 2023 , आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा तथा 9 से 30 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टेªट सभागार में शासन के उक्त निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सभी ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, ब्लॉक के साथ-साथ ग्राम विकास, युवा कल्याण, पंचायती राज, विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से अपील किया है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा पूर्व की भांति इस वर्ष भी इसका सफल आयोजन करें। उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा झंडा तथा हमारे देश की माटी हमेशा से गौरव का प्रतीक रहे हैं। आज भी हम इसका जी जान से सम्मान करते हैं। आवश्यकता है कि हम नई पीढ़ी को अपनी आजादी की लड़ाई एवं वीर शहीदों के बारे में अवगत कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि पिछले वर्ष जनपद में 15 लाख से अधिक घरों पर लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इस वर्ष इससे अधिक लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को प्रातः सूर्याेदय के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा 15 अगस्त की शाम को सूर्यास्त के पूर्व सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज उतार कर सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज पॉलिस्टर, शाटन एवं सूती, खादी कपड़े का 2×3 आकार का होगा। ध्वज फहराने से पूर्व देख ले की वह कटा फटा ना हो, गंदा ना हो। फहराते समय ध्वज का केसरिया भाग ऊपर होगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन अवश्य करें। राष्ट्रीय ध्वज पंचायत भवन कार्यालय, नगरी क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय, कोटेदार की दुकान, महिला स्वयं सहायता समूह कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
मेरी माटी मेरा देश ‘मिट्टी को नमन्, वीरों का वन्दन‘ कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को शिलाफ्लकम ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर अथवा किसी अन्य तालाब पर स्थापित किया जायेंगा, जिसमें वीर शहीद के नाम उल्लिखित होंगे। 9 अगस्त को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पंचप्रण का पालन किया जायेंगा तथा सेल्फी प्वाइंट बनाकर फोटो पोस्ट की जायेंगी। इस बैठक में प्रत्येक व्यक्ति अपने खेत खलिहान, बाग, बगीचा की मिट्टी लायेगा, जिसे दो कलश में एकत्र किया जाएगा। 16 से 20 अगस्त के बीच ग्राम पंचायत से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो ब्लॉक मुख्यालय होते हुए जनपद मुख्यालय पहुंचेगी। दोनों कलश को 23 अगस्त तक लखनऊ पहुंचाया जाएगा, जहां पर 25 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा। वहां से एक कलश को 29 अगस्त तक दिल्ली पहुंचाया जाएगा, जहां पर 30 अगस्त को समापन कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौधे रोपित करके वसुधा वन्दन किया जाएगा। गांव के आजादी की लड़ाई में शहीद हुए या सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सेनानियों के पारिवारिकजनों को ब्लॉक मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी ने दिया।
बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, एसडीएम विनोद पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश झा, डीडीओ निर्मल कुमार द्विवेदी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, सीएमएस डा. सुरेश चन्द्र कौशल, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह, नीलम सिंह, मुस्लिमा खातून, रेडक्रास के कुलविन्दर सिंह, पत्रकार जगवीर सिंह, स्कन्द शुक्ला, रामकृष्ण लाल जगमग, सत्येन्द्र नाथ मतवाला, पंकज सोनी, अनुराग श्रीवास्तव सहित खण्ड विकास अधिकारीगण, संस्थान के प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी तथा संभ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहें।
———