युवान फाउंडेशन ने विश्व देहदान दिवस पर मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

आधा दर्जन से अधिक युवाओं और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दिया जीवन का उपहार

 

अम्बेडकर नगर।“शरीर से बड़ा कोई दान नहीं” — इसी प्रेरणादायक संदेश को आगे बढ़ाते हुए विश्व देहदान दिवस के अवसर पर युवान फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के रक्तकेंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

शिविर में कुल 10 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से युवाओं के साथ स्वयं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल ने भी रक्तदान कर समाज के लिए मिसाल पेश की।

 

कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल ने स्वयं रक्तदान के बाद कहा—“रक्तदान केवल किसी का जीवन बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन भी है। जब डॉक्टर और युवा मिलकर इस मुहिम से जुड़ेंगे, तब ही रक्त की कमी से होने वाली मौतें रोकी जा सकेंगी।”

संस्थाध्यक्ष यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने कहा- “विश्व देहदान दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारा शरीर किसी की आखिरी उम्मीद बन सकता है। युवान फाउंडेशन का मकसद है कि युवा इस महादान से जुड़ें, ताकि किसी की जिंदगी केवल ‘कमी’ के कारण खत्म न हो।”

आज के जीवनदाताओं में शामिल रहे:

 

डॉ. अमित पटेल (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, MRA मेडिकल कॉलेज),

दिलीप कुमार गुप्ता (टेक्नीशियन-विद्युत विभाग),

कृपाशंकर वर्मा,

राकेश कुमार विश्वकर्मा,

प्रदीप कुमार,

मोहम्मद आमिर,

राकेश कुमार

रक्तकेंद्र की पूरी टीम ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

युवान फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल रक्तदान, बल्कि अंगदान और देहदान की भावना को भी समाज में मजबूती से स्थापित करता है—क्योंकि किसी का “कल” बचाने का सबसे आसान तरीका है, अपने “आज” का एक हिस्सा दे देना।

इस अवसर पर डॉ0 जे0पी0 वर्मा, डॉ0 महेश यादव, के0पी0 सिंह पालीवाल, काउन्सलर दीपक नाग, दिलीप गुप्ता, दिग्विजय पटेल, LT नवीन दीक्षित, आदर्श राजभर, रंजना, काशिफ अहमद अंसारी आदि उपस्थित रहे।