बस्ती: बुधवार को कप्तानगंज के अभिलाष अकैडमी स्कूल में बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों में प्रस्तुति देकर लोगों का मनमोहन लिया । राधा कृष्ण के बाल रूप में सजे इन बच्चों की प्रभारी प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र त्रिपाठी और उप प्रधानाचार्य पूनम यादव ने आरती करके कार्यक्रम की शुरूआत किया । बच्चों ने कक्षा वार संयुक्त रूप से अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कक्षा 5 की शुभी और मानवी द्वारा प्रस्तुत दो घंटा वेट कराना ठीक नहीं राधा कार्यक्रम को खूब सराहना मिली । छठवीं क्लास की मांसी और आराध्या ने सांवरिया सांवरिया गीत प्रस्तुत किया । चौथी क्लास के बच्चों अंशिका आरुषि दीपेश ने ओ कृष्णा है गीत नृत्य के साथ गया तो लोगों की देर तक तालियां बजती रही । तीसरी क्लास की अमृत और अंशिका की टीम ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया । दूसरी क्लास के बच्चों अनन्या, आंशी ,आराध्या ,अंशिका खुश्बू की टीम ने मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया । पहली क्लास के सिद्धि, अनन्या,कृष्णा, की टीम ने छोटी-छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत कर लोगों को देर तक मंच के तरफ ध्यान खींचे रखा । प्रभारी प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से जहां बच्चों में उनकी छिपी हुई प्रतिभा का विकास होता है वहीं उन्हें अपने रीति रिवाज और पत्योहारों के महत्व के बारे में भी ज्ञान होता है । उप प्रधानाचार्य पूनम यादव ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन्हीं छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में बड़ी सोच और बड़े कार्य करने की क्षमता का विकास होता है । कार्यक्रम को सजाने संवारने मे शीला वर्मा सपना पांडे ,विधि तिवारी, पूजा तिवारी ,रीना वर्मा, रागिनी तिवारी ,पूजा मिश्रा का विशेष योगदान रहा । इस दौरान देवा यादव ,अशोक चौधरी ,आनंद द्विवेदी, चंद्रशेखर ,शंभू नाथ यादव, लाल जी यादव ,सत्यदेव शुक्ला, योगेश कसेरा, शैलेंद्र वर्मा ,गौरव मिश्रा ,अमरदीप द्विवेदी ,अनुराग द्विवेदी ,राम निहाल ,शिव शंकर, विश्राम आदि उपस्थित रहे ।