लखनऊ) परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गौतम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, डिपो संचालन में लगातार गिरावट, पर्यवेक्षण का अभाव तथा परिवहन मंत्री के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति जैसे गंभीर आरोपों के तहत की गई है।गत वर्ष के अप्रैल से जून 2024 की तुलना में डिपो के संचालन प्रतिफलों में उल्लेखनीय गिरावट आई है, जिसके बावजूद कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाए जाने और दैनिक समीक्षा नहीं करने के कारण निगम ने यह सख्त कदम उठाया है। इसके साथ ही, 8 अगस्त 2025 को माननीय परिवहन मंत्री द्वारा आलमबाग बस टर्मिनल निरीक्षण के दौरान भी गौतम कुमार अनुपस्थित पाए गए।निलंबन की अवधि के दौरान उन्हें आधे वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, साथ ही यदि वेतन पर कोई मंहगाई भत्ता होता था, तो वह भी अनुमन्य होगा। हालांकि, उन्हें निलंबन के दौरान कोई अन्य मंहगाई भत्ता नहीं मिलेगा। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि निलंबन अवधि में वह किसी अन्य नौकरी, व्यवसाय या व्यापार में संलग्न न हों।इस दौरान, श्री गौतम कुमार को मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) से सम्बद्ध किया गया है। इस आदेश पर प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के हस्ताक्षर हैं।परिवहन निगम मुख्यालय ने इस मामले में अनुशासनिक कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम की कार्यक्षमता में सुधार के लिए सख्त संदेश दिया है। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का निर्देश भी दिया गया है।