डीएम व एसपी ने कोतवाली नानपारा में संभ्रान्त व गणमान्यजनों के साथ की बैठक 

बहराइच । वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अनुपालन कराते हुए आसन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने कोतवाली नानपारा में संभ्रान्तजनों, धर्मगुरूओं, आयोजन समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ आयोजित परिचयात्मक बैठक करते हुए सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर त्यौहार मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन न करें। सभी धर्म के अनुयायी एक दूसरे के धार्मिक स्थलों का सम्मान करें।

डीएम व एसपी ने कहा कि जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। एक-एक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। डीएम व एसपी ने ग्राम प्रधानों का आहवान किया कि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्तजन विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। डीएम व एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से तटस्थ व निष्पक्ष रहते हुए कार्यवाही करेगा।

जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब की सराहना करते हुए डीएम व एसपी ने सभी से अपेक्षा की कि पूर्व के त्यौहारों की भांति नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। डीएम व एसपी ने कहा कि त्यौहार भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं इसलिए शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाना भी हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। डीएम श्री त्रिपाठी ने कहा कि शान्ति पूर्ण माहौल में ही आकांक्षी जनपद का विकास तेज़ी के साथ हो सकेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य अधिकारी, नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल वहीद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

रूःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः