लखनऊ: ( प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत प्रदेश में 6 से 13 अगस्त तक चल रहे ‘दिव्यांगजन रोजगार अभियान’ के क्रम में कल 12 अगस्त को डॉ. शकुंतला मिश्रापुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में दिव्यांगजन हेतु एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इस मेले में Billions of Mind, Agaes Federal Life, SEDAC, Media Pvt. Ltd., Amazon सहित 21 प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी संभावित है। आयोजन का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है। इसमें जनपद भर से एक हजार से अधिक दिव्यांगजन युवाओं की भागीदारी की उम्मीद है। इनमें से कम से कम 500 दिव्यांगजनों को सवेतन रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
एमएसएमई विभाग के अधिकारी भी रोजगार मेले में मौजूद रहेंगे, जो स्वरोजगार में रुचि रखने वाले बेरोजगार दिव्यांगजनों को मार्गदर्शन और आवश्यक कार्यवाही में सहयोग प्रदान करेंगे। आयोजन में जिला समन्वयक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ-साथ उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र; जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और जिला सेवायोजन अधिकारी की भी सक्रिय भूमिका रहेगी।
______________________________