फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर अवैध रुप से कारतूस क्रय कर विक्रय करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार 

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण अभियान के क्रम में 15/8/2025 की सुबह लगभग 12:30 बजे मुखबिर की सूचना पर अनुराग यादव निवासी थाना बसखारी को हंसवर क्षेत्र में एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था।तत्समय जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 142/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर बाद पूछताछ की गई।पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के क्रम में प्राप्त लाभप्रद जानकारी के अनुसार उपरोक्त अभियुक्त के मोबाइल चेक करने से ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त ज्ञानचन्द निवासी अतरौलिया आजमगढ़ से कारतूस खरीदता था।अनुराग से ज्ञानचन्द को फोन कराया गया तथा कारतूस देने के लिए हंसवर थाना क्षेत्र में बुलाया गया। ज्ञानचन्द कारतूस देने की मंशा से हंसवर क्षेत्र में आया।ज्ञानचन्द निवासी अतरौलीया आजमगढ़ को गिरफ्तार करने के पश्चात ज्ञानचन्द के पास से दो कूटरचित शस्त्र लाइसेंस व पांच कारतूस 315 बोर बरामद हुए । शस्त्र लाइसेंस चेक करने पर फर्जी प्रतीत हो रहे थे दोनों शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन शस्त्रधारी के सम्बन्धित थाना से कराया गया। दोनों शस्त्र लाइसेन्स थाना रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं मिले । तत्पश्चात लाइसेंस में दिए गए पते पर सत्यापन कराया गया तो सम्बन्धित व्यक्ति मौजूद मिले और उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन तो किया गया था पर आज तक उनको शस्त्र लाइसेंस प्राप्त नहीं हुए है। दोनों फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर अवध गन हाउस थाना अकबरपुर से भारी मात्रा में कारतूस खरीदे गए थे । थाना अकबरपुर जाकर अवध गन हाउस का रजिस्टर चेक किया गया तो पाया गया की दोनों शस्त्र लाइसेंस से मानक से अधिक कारतूस खरीदे गए हैं । रजिस्टर चेक करने पर एक पैटर्न प्रतीत हुआ जिसमें तीन चार लाइसेंस से एक ही साथ एक ही दिन कारतूस खरीदे जाते थे तथा रिसीवर के आगे जो हस्ताक्षर किए गए थे वह एक ही व्यक्ति द्वारा नाम बदल बदल कर किए गए हैं ऐसा प्रतीत हो रहा था।

तत्काल सम्बन्धित मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर को सूचित कर सम्बन्धित शस्त्र लाइसेंस की दुकान अवध गन हाउस को सीज कराया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना हंसवर पर मु0अ0सं0 143/25 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा गन हाउस के मालिक सुखीलाल वर्मा व मुनीम विकास कुमार का नाम प्रकाश में आया जिन्हे गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ पर ज्ञानचन्द ने बताया की उसके पास फर्जी लाइसेंस और हैं जिन्हें वह रिकवर करा सकता है । सम्बन्धित फर्जी लाइसेंस व लाइसेंस बनाने वाले की जानकारी की जा रही है अभि0 ज्ञानचन्द का फोन चेक करने के पश्चात ज्ञात हुआ कि उसने आर्यन यादव उर्फ शनि निवासी बसखारी व हेमन्त यादव उर्फ सन्नू निवासी बसखारी को भी कारतूस बेचे है । जिन्हें गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 144/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ वीरेन्द्र बाहदुर सिंह थाना हंसवर,उ0नि0 प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार, संजय सिंह, उस्मान गनी, प्रदीप यादव, जितेन्द्र सरोज,का0 ज्ञानेन्द्र यादव थाना हंसवर,एसओजी टीम,अम्बेडकरनगरउ0नि0 विनोद यादव (प्रभारी एसोजी) ,उ0नि0 मो0 ताहिर खान,हे0का0 प्रभात मौर्या ,का0 विजेन्द्र यादव,का0 राहुल यादव,का0 जाकिर हुसैन,सर्विलांस टीम,अम्बेडकरनगर,उ0नि0 प्रभाकान्त तिवारी (प्रभारी सर्विलंस)हे0का0 उमेश यादव,का0 विपिन राठौर,का0 शिवम शर्मा,का0 सौरभ पाण्डेय रहे।