इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक और जिला उद्योग अधिकारी राजकुमार शर्मा ने पिज्जा गरम शाप का किया उद्घाटन

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

*संतकबीरनगर* :जिले से लोग छुट्टियां मनाने और तरह-तरह के पाकवान खाने पीने के लिए लोग लखनऊ या गोरखपुर भारी भरकम रकम खर्च करके अपने परिवार के साथ जाते थे लेकिन उन्हें भारी-भरकम रकम खर्च करने के बाद भी पकवानों का स्वाद उस तरह नहीं मिल पाता था जो स्वाद उन्हें चाहिए होता हैं
उन लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है जिले में मोती हाल चौराहे के पास रेमंड शोरूम के ठीक सामने, उन लोगों को ध्यान में रखकर (जो बाहर खाना खाना पसंद करते हैं ) राहुल नामक एक युवक ने पिज्जा गरम शाप का उद्घाटन किया है जिसमें तरह-तरह के पकवान उपलब्ध होंगे जिन्हें खाने के लिए लोगों को लखनऊ और गोरखपुर के लिए जाना पड़ता था, वह सारे पकवान उन्हें उनके जिले के पिज्जा गरम शाप शॉप पर उपलब्ध मिलेगा आज उसी पिज्जा गरम शाप का इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक और जिला उद्योग अधिकारी राजकुमार शर्मा ने फिता काट कार उद्घाटन किया हैं के दौरान अरविंद पाठक ने कहा कि इस तरह की शॉप जिले में कम ही देखने को मिलेंगी जिसमें कुशल कारीगरों द्वारा हर एक आइटम बेहतरीन ढंग से बनाया गया हो इस तरह के प्रतिष्ठान से रोजगार को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर जिला उद्योग अधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहां की सरकार हमेशा उन युवाओं को प्रोत्साहित करती है जो स्वरोजगार को बढ़ावा देते, पिज्जा गरम शाप युवकों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा और जो लोग नौकरी ढूंढने में अपना दिन खत्म करते हैं उनके लिए यह एक सिख साबित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *