पालतू कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला

कानपुर  शहर के जाजमऊ के ऊंचा टीला मोहल्ले में घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे को एक घर के पालतू कुत्ते ने काट लिया। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। हंगामा देख मोहल्ले के अन्य लोग भी पहुंच गए। बताया कि एक के बाद एक छह लोगों को कुत्ता काट चुका है। शिकायत के बाद भी नगर निगम और पुलिस कार्रवाई नहीं करता है। जाजमऊ पुलिस ने भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
जाजमऊ उंचा टीला में रहने वाले फिरोज का 9 साल का बेटा अरबाज मंगलवार सुबह घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान इलाके के रहने वाले विनोद कुमार का पालतू कुत्ता बच्चे के ऊपर झपट पड़ा और पीठ पर काट लिया। बच्चे को काटता देख मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े और कुत्ते को खदेड़ा। जमीन पर गिरने से अरबाज के कई जगह चोट लगी। मामले की जानकारी मिलते ही अरबाज के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया।
इलाके के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले विनोद का पालतू कुत्ता आधा दर्जन से अधिक बच्चों को काट चुका। कई बार उससे कुत्ते को अंदर बांधकर रखने के लिए कहा गया। लेकिन विनोद कुत्ते को सड़क पर खुला छोड़ देते है।
जिसके चलते उनके घर के बाहर से निकलने वाले राहगीरों पर कुत्ता भौंकता है और बच्चों को दबोचकर काट लेता है। सूचना पर जाजमऊ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और विनोद को कुत्ता घर में बांधकर रखने की हिदायत दी।
जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि कुत्ता काटने की सूचना पर सिपाही मौके पर जांच करने गए थे। तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *