महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। श्रृंगी ऋषि आश्रम, शेरवाघाट में आयोजित एक समारोह में हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास महाराज को आश्रम का नया महंत नियुक्त किया गया है। यह घोषणा साकेतवासी महंत जगदीश दास महाराज के निधन के बाद उनकी इच्छा के अनुसार की गई। संतों और महंतों ने सर्वसम्मति से उन्हें यह पद सौंपा। इस अवसर पर महंत संजय दास की अध्यक्षता में हेमंत दास को विधिवत रूप से कंठी-चद्दर और तिलक प्रदान कर गद्दी सौंपी गई। महंत संजय दास ने बताया कि यह जिम्मेदारी महंत जगदीश दास की इच्छा के अनुसार सौंपी गई है और उन्हें विश्वास है कि हेमंत दास इस पद का पूरी लगन से निर्वहन करेंगे और आश्रम का चौमुखी विकास करेंगे। नए महंत हेमंत दास ने इस जिम्मेदारी के लिए संत समाज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह अपने गुरुदेव जगदीश दास की इच्छा का पालन करते हुए आश्रम की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे और इसका विकास करेंगे। उन्होंने बताया कि श्रृंगी ऋषि आश्रम 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है, जिसका विशेष धार्मिक महत्व है। उन्होंने यह भी कहा कि आश्रम का पौराणिक महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह स्थान पुत्रेष्टि यज्ञ और त्रेता युग से जुड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रृंगी ऋषि महाराज की समाधि भी इसी स्थान पर है।
इस महंती समारोह में कई प्रमुख संत और महंत उपस्थित थे, जिनमें निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमान मुरली दास, महंत सत्यदेव दास, महंत नंदराम दास, महंत रामचरण दास, महंत पहलवान राजेश दास, महंत डॉक्टर महेश दास, महंत करुणानिधान शरण, महंत जन्मेजय शरण, महंत अवधेश कुमार दास, महंत वैदेही बल्लभ शरण और कई अन्य संत शामिल थे। सभी ने दिवंगत महंत जगदीश दास को श्रद्धांजलि अर्पित की और नए महंत को अपना आशीर्वाद दिया।