मारपीट कर हाथ तोड़ दिया, आजाद घूम रहे आरोपी, डीएम से मिलकर कांग्रेसियों ने किया कार्यवाही की मांग
बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया बुजुर्ग निवासी कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव सूर्यमणि पाण्डेय पुत्र स्व. शिवकुमार पाण्डेय ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मारपीट मामले में दर्ज मुकदमे के अभियुक्तों से जानमाल का खतरा बताते हुये उनके गिरफ्तारी की मांग किया है। सूर्यमणि पाण्डेय ने शिकायती पत्र मे कहा कि 11 जुलाई को दिलीप गुप्ता पुत्र हीरालाल, बलराम चौधरी पुत्र शुभकरन, कादिर खान पुत्र अब्दुल गनी, हेमन्त चौधरी पुत्र बलराम चौधरी ने रंजिशन पटेल चौक पर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया।
12 जुलाई को इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन कार्यवाही के नाम कुछ नही हुआ। अभियुक्त लगातार जानमाल की धमकी दे रहे हैं। सूर्यमणि पाण्डेय ने कहा उनका हाथ टूट गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भी सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। अभियुक्तों का मन बढ़ा हुआ है। इससे बड़ी वारदात हो इससे पहले पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिये। कोई और घटना हुई तो पुलिस ही इसकी जिम्मेदार होगी। जिलाधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, पूर्व विधायक रामजियावन, गंगा प्रसाद मिश्रा, बाबूराम सिंह, मो. रफीक खां, डीएन शास्त्री, लक्ष्मी यादव, राजेश चौधरी, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, रामकेश चौधरी, हेमन्त कुमार, सनोज कुमार, अभिषेक चौधरी, उमेश चौधरी, लकी सिंह, विन्श्वासिनी पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, राजन चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।