बहराइच 30 जुलाई। मेरा युवा भारत बहराइच के तत्वावधान व जिला युवा अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में महाराज सिंह इण्टर कॉलेज बहराइच में केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संतोष चंद्र शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि राज्य प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य श्री शुक्ल ने युवाओं को स्वावलंबन और राष्ट्रनिर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से देवांश मिश्रा ने योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता राज्य प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया मिशन, स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम कवच योजना, नशा मुक्त भारत अभियान जैसी कई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार ये योजनाएं युवाओं के भविष्य को संवार सकती हैं। उन्होंने योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और उनके लाभ को सरल भाषा में समझाकर युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उद्योग विभाग से सुनील यादव एवं राज कमल ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी सहित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के व्यावहारिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार युवाओं को स्वरोजगार, तकनीकी दक्षता, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के अवसर दिए जा रहे हैं । कार्यक्रम समापन सत्र में मेरा युवा भारत बहराइच के जिला लेखाकार इंद्रसेन चौधरी ने विभागों से आए हुए अधिकारी, कर्मचारी तथा उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन अरविंद कुमार वर्मा द्वारा करते हुए युवाओं को अपने लयबद्ध भाषा शैली से कार्यक्रम से जोड़े रखा । कार्यशाला में युवाओं की भारी भागीदारी रही और कार्यक्रम को अत्यधिक सराहना मिली । मेरा युवा भारत बहराइच द्वारा किया गया । यह प्रयास जनपद के युवाओं को जागरूक, प्रशिक्षित और प्रेरित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में डॉ श्रीप्रकाश गुप्त, अभय प्रताप सिंह, राजीव वर्मा, देव शरण, राम पाल यादव, अमरेश मिश्रा, भीखू राम भारत, सोनम वर्मा, राधा वर्मा सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के युवा उपस्थित रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः