गेंदघर में 02 अगस्त को शुभारम्भ होगा ‘आकांक्षा हाट’
बहराइच 30 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपद अन्तर्गत रू0 4.33 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) का निर्माण कार्यदायी संस्था यू.पी. सिडको द्वारा कराया गया है। आडोटोरियम का लोकार्पण 02 अगस्त 2025 को किया जाना है। आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम एडीएम तथा आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम एबीपी अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में माह जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक चलाये गये ‘सम्पूर्णता अभियान’ कार्यक्रम में 05 इण्डीकेटर्स शतप्रतिशत संतृप्त होने पर नीति आयोग द्वारा जिलाधिकारी बहराइच को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है। जनपद स्तर पर सम्मानित किये जाने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ का आयोजन आडिटोरियम कपूरथला बहराइच में किया जा रहा है। ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ में जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी द्वारा इण्डीकेटर्स से सम्बन्धित अधिकारियों एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि इसके अलावा नीति आयोग भारत सरकार के ‘ओकल फार लोकल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘आकांक्षा हाट’ का शुभारम्भ 02 अगस्त 2025 को गेंदघर, बहराइच में किया जायेगा। ‘आकांक्षा हाट’ कार्यक्रम 02 से 07 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 04ः00 बजे के मध्य किया जायेगा। जिसमें स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये गये विविध उत्पादों, हस्तशिल्पिों को प्रदर्शित करते हुए बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगें। ‘आकांक्षा हाट’ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रतिदिन विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। ‘आकांक्षा हाट’ में बच्चों के खान-पान हेतु स्टाल भी लगाये जायेंगें। सीडीओ श्री चन्द्र ने कार्यक्रम में आम नागरिकों से प्रतिभाग कर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।