दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया

प्रतापगढ़। 1 अगस्त सुरक्षा पखवाड़ा के समापन पर  जिले के स्कूल, कालेज व स्वयं सेवी संगठनों की ओर से जागरूकता कार्यक्रम कराए गए। गोष्ठी में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने व सड़क दुर्घटनाओ पर रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया। छात्र, छात्राओं ने रैली निकालकर चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन पर शहर स्थित साकेत गर्ल्स पीजी कालेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल डीएम प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शुरूआत हम घर से अपनों को जागरूक कर करें। बस यह तय कर लें कि हम सब ईमानदारी के साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन पूरी तरह से करेंगे। उन्होने छात्राओं से आह्वान करते हुये कहा कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो रही है वह अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा लें। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित निबंध व रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को डीएम ने सम्मानित किया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के जागरूकता कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले जिले के 18 प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन वीके सिंह, प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन प्रबन्धक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *