संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय। प्रतापगढ़ 1 अगस्त घर के पीछे शौच को गई बालिका का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बालिका के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बाघराय थाना क्षेत्र के धनवासा निवासी राजेश पाल की बेटी मुस्कान (11) कक्षा पांच की छात्रा थी। मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे मुस्कान घर के पीछे बने तालाब के पास शौच को गई। इस दौरान उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर कर डूबने लगी। आस पास के लोगों ने देखा तो शोर मचाते मौके पर पहुंचे, किसी तरह उसे बाहर निकाला लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी। बताते है कि घर के पीछे बने तालाब को दो साल पहले ग्राम पंचायत की ओर से खोदवाया गया था। छह महीने पहले गांव के कुछ लोग उसमें से अधिक मिटटी निकाल लिए जिससे ज्यादा गहरा हो गया। बालिका की मौत को लेकर लोगो में काफी आक्रोश रहा। मृतका के पिता राजेश पाल, मां रंजना पाल, बहन ज्योति, स्वाति, तनू, जाहन्वी का रो रोकर हाल बेहाल रहा। मौके पर पहुंचे दरोगा शत्रुघन वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।