नहीं छोड़ेंगें परमाणु कार्यक्रम, बनाते रहेंगे मिसाइलें

ईरान , ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के मकसद से इजरायल और अमेरिका ने हमला किया था। इजरायल और अमेरिका की ओर से किए गए हमलों के बाद भी ईरान के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर अपना रुख साफ कर दिया है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि पिछले महीने अमेरिकी हमलों के बाद परमाणु ठिकानों को हुई गंभीर क्षति के बावजूद, ईरान की अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने की कोई योजना नहीं है। ईरान का यूरेनियम एनरिचमेंट प्रोग्राम जारी रहेगा।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि फिलहाल यूरेनियम के संवर्धन को रोक दिया गया है क्योंकि परमाणु ठिकानों को भारी है नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम यूरेनियम एनरिचमेंट प्रोग्राम नहीं छोड़ सकते क्योंकि यह हमारे अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धि है। उन्होंने इसे अपने देश का गौरव बताया और जारी रखने की बात कही।
ईरान बनाता रहेगा मिसाइलें
अब्बास अराघची का यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान जल्द ही इस्तांबुल में जर्मनी, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करने के लिए तैयार है। तनाव को कम करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत को लेकर अराघची ने कहा, हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन फिलहाल सीधे तौर पर नहीं। उन्होंने कहा, अमेरिकी प्रतिबंध हटाए जाने के बदले में हम यह साबित करने के लिए तैयार हैं कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है। ईरान के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उनका देश मिसाइलों का विकास और निर्माण जारी रखेगा।