अयोध्या। सावन के पावन महीने में रामनगरी अयोध्या में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। सोमवार को जानकी घाट स्थित बड़ा स्थान में महंत जनमेजय शरण महाराज जी के सानिध्य में एक दिव्य एवं भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से, विशेष रूप से कर्नाटक से आए भक्तों की भारी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महाराज जनमेजय शरण जी ने कहा कि सावन भगवान शिव की आराधना का विशेष माह है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना से समस्त मनवांछित फल प्राप्त होते हैं। जानकी घाट बड़ा स्थान में प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तों का विशाल समागम होता है, जहां श्रद्धालु गहराई से भक्ति में लीन होकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत आए हुए सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया और महाराज जी ने उन्हें दान-दक्षिणा के साथ भावपूर्वक विदा किया। इस भव्य आयोजन में कर्नाटक से आए श्रद्धालुओं ने श्रीमान महाराज जी का आशीर्वाद लिया और उनके सान्निध्य में अपने जीवन को आध्यात्मिक मार्ग पर समर्पित करने का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि जानकी घाट बड़ा स्थान रसिक उपासना की प्रमुख पीठों में से एक माना जाता है, जहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आगमन बना रहता है, किंतु सावन में इसकी भव्यता और अधिक बढ़ जाती है